Bihar News: भागलपुर के कुप्पा घाट में 10 फरवरी को गुरु निवास भवन के लोकार्पण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा या विधि-व्यवस्था में कोई खामी नहीं रह जाये इसको देखते हुए रेंज डीआइजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मंगलवार को कुप्पा घाट परिसर में एक कंपनी बीसैप दंगा पार्टी सहित महिला बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
गंगा नदी से भी पुलिस निगरानी
वहीं, आश्रम परिसर में आने जाने वाले सभी लोगों और उनके पास मौजूद सामान की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार आश्रम में आयोजन के दौरान और उससे पहले गंगा नदी से भी पुलिस निगरानी करेगी. इसके लिये SDRF के बोट को तैयार करवाया जायेगा.
इसके अलावा दो माह पूर्व जिस हथिया नाला के पास गड्ढे में दो युवकों की हत्या की गयी थी वहां भी काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उल्लेखनीय है कि उक्त इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं, आश्रम का जो गेट आंबेडकर कॉलोनी की तरफ बने पुल पर खुलता है वहां भी कुछ वर्षों से शहर के नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है.
आयोजन में हवाई या रेल मार्ग से पहुंचेंगे वीआइपी, संशय बरकरार
कुप्पा घाट आश्रम में होने वाले आयोजन में अतिथि किस तरह से भागलपुर पहुंचेंगे इस पर अभी भी संशय बरकरार है. मिली जानकारी के अनुसार हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए भागलपुर हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जाना है. इसके लिए अभी तक जिला प्रशासन की ओर से जारी होने वाले एनओसी को लेकर भी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस और प्रशासनिक महकमे में चर्चा है कि संभवत: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रेल मार्ग से भागलपुर पहुंचेंगे.
चार्टर विमान से भागलपुर आयेंगे बाबा रामदेव!
वहीं, बाबा रामदेव चार्टर विमान से भागलपुर आयेंगे. हालांकि, इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पूर्व से ही व्यवस्था की जा रही है. पुलिस मुख्यालय से लेकर राज्य और केंद्र के गृह मंत्रालय से लगातार जिला स्थित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्राचार किया जा रहा है. डीएम और एसएसपी सभी बिंदु पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan