12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए सवेरा हॉस्पिटल की पहल, 16 अक्टूबर को होगा “सवेरा पिंक कप” महिला क्रिकेट मैच का आयोजन  

पटना: महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम, शुरुआती जांच के महत्व और उपचार संबंधी जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से सवेरा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से “सवेरा पिंक कप” महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. यह मैच 16 अक्टूबर को पटना में शाम 5 बजे से शुरू होगा.

पटना: ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सवेरा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से “सवेरा पिंक कप” महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. यह मैच 16 अक्टूबर (गुरुवार) को ऊर्जा स्टेडियम, राजवंशी नगर, पटना में शाम 5 बजे से शुरू होगा. इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक और सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. वी. पी. सिंह ने दी. 

महिलाओं को जागरूक करने के लिए कराया जा रहा मैच: डॉ. वी. पी. सिंह 

उन्होंने बताया कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम, शुरुआती जांच के महत्व और उपचार संबंधी जागरूकता को बढ़ाना है. यह पहल रोटरी पटना मिड टाउन और आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसायटी के सहयोग से किया जा रहा है. डॉ. सिंह ने बताया कि  “खेल के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का यह एक अनोखा प्रयास है. हमारी कोशिश है कि लोग स्तन कैंसर के लक्षणों को समझें, समय पर जांच कराएं और डर को पीछे छोड़कर इलाज की दिशा में कदम बढ़ाएं.”

ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और निदान 

ब्रेस्ट कैंसर के कारणों में स्तन में गांठ, आकार या रंग में बदलाव, निप्पल से स्राव या दर्द प्रमुख है. इसका कारण आनुवंशिकता, हार्मोनल असंतुलन, मोटापा, देर से मातृत्व, अस्वास्थ्यकर जीवन शैली है. इसका इलाज  मैमोग्राफी, बायोप्सी, अल्ट्रासाउंड और क्लिनिकल ब्रेस्ट एग्जाम के जरिए किया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एंट्री फ्री 

डॉ सिंह ने बताया कि इस मैच में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की खिलाड़ी मौजूद रहेंगी. इस अवसर पर कार्यक्रम में शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, डॉक्टर्स और महिलाएं भाग लेंगी. आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि वे इस मैच में शामिल होकर कैंसर से लड़ रही महिलाओं का हौसला बढ़ाएं.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव की पत्नी चुनाव लड़ेंगी या फिर नहीं, सुपरस्टार ने खुद किया क्लियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel