13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से युवक की मौत, सड़क जाम

ग्रामीणों ने की सड़क जाम कर मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने की सड़क जाम कर मुआवजे की मांग नासरीगंज. थाना क्षेत्र के छोटकी सबदला में बिजली पोल के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक छोटकी सबदला गांव का 30 वर्षीय अनि प्रभात बताया जाता है. घटना सुबह सात बजे के आसपास की बतायी जाती है. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि देने, कवर तार लगाने, चार सीमेंटेट बिजली का पोल लगाने, लोहे के पोल को हटाने, बिजली विभाग की लचर व्यवस्था में सुधार लाने समेत अन्य मांगों को लेकर डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ को घंटों देर जाम कर दिया. सड़क जाम के लगभग चार घंटे तक प्रशासन के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीण काफी गुस्सा में दिखाई दिये. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीर जाम में घंटों फंसे रहे.

पंजाब से आया था युवक

इस संबंध में बताया जाता है कि युवक पंजाब में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. एक सप्ताह पहले अपने गांव खेती-बाड़ी के काम से आया था. गुरुवार की सुबह में अपने घर से बाइक से अन्यत्र जगह जा रहा था, तभी में आ जाने से उसकी मौत हो गयी. उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक सात वर्षीय अंशु कुमार और एक पांच वर्षीय दिव्या कुमारी है. मृतक की पत्नी मधुबाला कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल बना है. घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी, सीओ अंचला कुमारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ भूषण पासवान, एएसआइ रामकुमार, प्रमुख योगेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत होने पर अंचल से मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है. बिजली विभाग की ओर से मुआवजे देने का जो प्रावधान होगा, उसी के माध्यम से मुआवजे की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें