काराकाट. प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ””””””””राजद चले गांव की ओर”””””””” कार्यक्रम के तहत मानिक परासी पंचायत के छह गांवों में कैलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. राजद नेता जनार्दन सिंह यादव के नेतृत्व में कैलेंडर वितरण किया गया. राजद नेता ने कैलेंडर पर लिखे स्लोगन को देख बताया कि काराकाट विधान सभा क्षेत्र की जनता की इस बार यही मांग है कि कारकाट की जनता करें पुकार, राष्ट्रीय जनता दल इस बार, का अभियान चलाते हुए डोर टू डोर 2025 में तेजस्वी की सरकार बनाने को लेकर कैलेंडर वितरण जारी है. कहा कि तेजस्वी की सरकार बनने पर माई बहिन योजना के तहत माताओं व बहनों को 2500 रुपये प्रति माह, निःशक्तजन, दिव्यांग, विधवा वृद्धजन पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह, हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त, युवाओं को लाखों नौकरियां, उद्योग धंधे लगाये जायेंगे, पलायन रोका जायेगा. इस अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर कैलेंडर वितरण किया जा रहा है. बताया गया कि मानिक परासी पंचायत के गांव मानिक परासी, करूप, लोरीबांध, विरैनी, रघुनाथपुर, इटवां तथा गोड़ारी बाजार में कैलेंडर वितरण किया गया. मौके पर राजद के पूर्व प्रधान महासचिव राज किशोर सिंह, योगेश सिंह, तुलसी सिंह, रवींद्र सिंह, चुन्ना सिद्धिकी, राधेश्याम कुशवाहा, प्रो. यमुना सिंह, रामचंद्र राम सहित कई राजद के कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

