Bihar News: सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय के पास लगभग 27 डिसमिल अतिक्रमित जमीन पर सोमवार को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया. पिछले 40 वर्षों से अतिक्रमित इस जमीन को अंचलाधिकारी सुधीर ओमकारा के नेतृत्व में खाली कराया गया. अब इस जमीन पर स्कूल बाउंड्री वाल का निर्माण कराएगा.
चालीस साल से था अतिक्रमण
पिछले 40 वर्षों से कुछ लोगों ने स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन ने की थी. जिसके बाद सासाराम अंचलाधिकारी सुधीर ओमकारा ने संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई की. जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाया गया. सीओ ने बताया कि वर्षों पहले यहां स्कूल के कर्मचारी रहा करते थे. लेकिन बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने इस जगह पर अतिक्रमण कर लिया.
कार्रवाई से पहले दिया गया नोटिस
अंचलाधिकारी सुधीर ओमकारा ने बताया कि स्थायी अतिक्रमण होने के कारण कार्रवाई करने से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था. चेतावनी के बाद भी जब जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. अब इस जमीन का इस्तेमाल स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेगा.
यह भी पढ़ें: मुंगेर में जमीन के काराबोर में बाधक बना तो कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार