17 अप्रैल से जिले में शुरू होगा महिला संवाद कार्यक्रम
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसजिले के सभी 1609 ग्राम संगठनों में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तीकरण को लेकर महिला संवाद सम्मान से समृद्धि कार्यक्रम 17 अप्रैल से शुरू किया जायेगा. इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी को लेकर डीएम उदिता सिंह और उपविकास आयुक्त (डीडीसी) विजय कुमार पांडेय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से लेकर पंचायत स्तर तक टीमें गठित की जा चुकी हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर के सभी कर्मी सामूहिक रूप से महिला संवाद की रूपरेखा को जमीन पर उतारें.
हर गांव में प्रतिदिन होगा संवाद
डीडीसी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन अलग-अलग ग्राम संगठनों में आयोजित होगा. इसमें महिलाओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं, सुझाव, और जरूरतों को समझा जायेगा. इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और उनके लाभों पर चर्चा भी होगी.एलइडी वैन से मिलेगा दृश्यात्मक संदेश
राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक विशेष पहल के तहत एलइडी स्क्रीन से लैस प्रचार वाहन जिले के हर गांव में भ्रमण करेगा. इसमें महिला सशक्तीकरण से संबंधित लघु फिल्में, प्रेरक कहानियों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की जायेेगी.हर महिला को मिलेगा मंच
डीएम ने कहा कि इस संवाद में न केवल जीविका से जुड़ी महिलाएं, बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाएं भी भाग ले सकती हैं. यह कार्यक्रम महिलाओं की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा. बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका परियोजना से जुड़े प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है