10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : वोट अधिकार यात्रा को आज डेहरी के सुअरा में संबोधन करेंगे राहुल गांधी

डेहरी अनुमंडल के सुअरा हवाई अड्डा में रविवार को वोट अधिकार यात्रा को राहुल गांधी संबोधन करेंगे.

सासाराम ग्रामीण. डेहरी अनुमंडल के सुअरा हवाई अड्डा में रविवार को वोट अधिकार यात्रा को राहुल गांधी संबोधन करेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शिरकत करेंगे. इसको ले तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर महागठबंधन के नेताओं सहित पुलिस प्रशासन निरीक्षण करते रहे. पार्टी के नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी दिल्ली से गया जी हवाई अड्डा पर पहुंचेगे. गया जी हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर से सासाराम के लिए रवाना होंगे, जो एसपी जैन कॉलेज के ग्रांउड के हैलिपैंट पर लैंड करेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से सभा स्थल सुअरा के लिए प्रस्थान करेंगे. वह सभा को संबोधन के बाद राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, माले के दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लंबा भी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के पदाधिकारी व सदस्यों ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील करते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार के प्रदेश सचिव प्रभारी सह मध्य प्रदेश के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, बक्सर सांसद सुधार सिंह, सासाराम सांसद मनोज कुमार, औरंगाबाद विधायक आलोक मेहता, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, बक्सर जिले के राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, नोखा विधायक अनिता देवी, काराकाट विधायक अरुण कुमार, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय सहित पार्टी के कई वरीय नेता सक्रिय भूमिका निभा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel