राजद के संगठन चुनाव को लेकर बैठक में की गयी चर्चा फोटो-2- बैठक में शामिल पार्टी के नेता. सासाराम ग्रामीण. कुशवाहा सभा भवन में बुधवार को राजद के संगठन चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा की गयी. इसमें प्रदेश द्वारा नामित चुनाव पदाधिकारी विधायक सुजय यादव, सह चुनाव प्रभारी प्रदीप मेहता ने भाग लिया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर व संचालन राजीव रंजन उर्फ राजू मुखिया ने किया. बैठक में चुनाव प्रभारी सुजय यादव ने कहा कि राजद अन्य पार्टियों से हटकर अपने संगठन के चुनाव में समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने एवं सम्मान देने का काम करता है, जो एक मिसाल है. सभी को साथ लेकर चलने एवं सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने की आदर्श हमारे पुरखों ने हमें दिया है. हमें उसे बड़े बहादुर के साथ आगे लेकर चलना है. समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को भी इज्जत सम्मान देने का काम करना है. पूर्व की तरह संगठन का चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष एवं सभी कार्य कर्ता की आम सहमति से होगा. बैठक में पूर्व मंत्री अनीता देवी, राज्य परिषद के सदस्य सर्वजीत सिंह खालसा, राज किशोर सिंह यादव, नथुनी पासवान, रामचंद्र नट, रामनाथ राम ,जितेंद्र नटराज सरोज गुप्ता, अशोक भारद्वाज मुखिया, सिवंत कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष राम प्रवेश कुसवाहा, नंदजी, विनय चंचल, सलाम बेग ,गुड्डू सिंह, धनंजय सिंह, चांद असरफ, रीता देवी ,रमेश चौहान, सद्दाम राजा, विनय कुमार पाल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है