सिंहपुर से अगवा कर सभी को कुदरा ले गये थे बाराती
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
रविवार की रात कुदरा से सिंहपुर सीताराम प्रजापति के घर आयी बाराती में मारपीट के बाद कुदरा के बाराती ने दो चंदनपुरा व एक रोहतास के निवासी को मारते-पीटते अगवा कर कुदरा ले गये. रोहतास पुलिस ने सभी को बरामद कर लिया है. इस बाबत अगवा व्यक्ति के परिजन ने कुदरा के छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी रोहतास थाना में दर्ज करायी है. रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि छह में तीन की गिरफ्तारी कर ली गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति भगवान प्रजापति, सिंटू प्रजापति, पंकज प्रजापति हैं, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दरअसल, रविवार को कैमूर के कुदरा से सिंहपुर बरात आयी थी. मगर, थोड़ी ही देर के बाद कुछ गांव के ही लड़के बारातियों से उलझ गये और देखते ही देखते बाराती-सराती भीड़ गये और पूरा गांव रणभूमि में बदल गयी और भगदड़ मच गयी और बाराती इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच दूसरे गांव से बारात कर लौट रहे चंदनपुरा ग्राम के धनु कुमार, संजय कुमार व केवल कुमार, पिता करमू राम को पकड़ लिया और तीनों को अपनी गाड़ी में बैठा कर कुदरा ले गये. केवल के भाई पिंटू कुमार ने छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मिथिलेश पाल, रिंकु पाल, पंकज प्रजापति, संटू प्रजापति, जयप्रकाश पाल, भगवान प्रजापति को आरोपित बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है