कोचस. परसथुआं थाना क्षेत्र के शोभीपुर गांव में शनिवार की देर शाम रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी परसथुआं के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यनारायण पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि शोभीपुर गांव में अयोध्या राम और मखसुदन राम के बीच रास्ते को लेकर उपजे विवाद के दौरान मारपीट हुई थी. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष के अयोध्या राम, जयप्रकाश राम, सुधीर राम, संदीप कुमार, मनीष कुमार व दिलीप कुमार राम और दूसरे पक्ष के अमित रंजन कुमार, एकादशी राम, सुग्रीव राम व बुटाई राम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

