22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में राखी प्रतियोगिता में झलकी बाल प्रतिभा

बिक्रमगंज स्थित द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बिक्रमगंज. रक्षाबंधन, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक पर्व है, उसी भाव को जीवंत करते हुए बिक्रमगंज स्थित द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं ने पूरे उत्साह और स्नेह के साथ भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनी कुमारी (कक्षा 8), द्वितीय स्थान समृद्धि कुमारी (कक्षा 6) तथा तृतीय स्थान आयुषी कुमारी (कक्षा 7) ने प्राप्त किया. विजयी छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कमलेश कुमार ने इस अवसर पर कहा रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है, जो भाई-बहन के प्रेम और त्याग की मिसाल है. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की जड़ें भी मजबूत करती हैं. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर अपने हाथों से बनायी राखियां बांधीं. यह दृश्य न सिर्फ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती देने वाला था, बल्कि उसमें आपसी स्नेह, अपनापन और भारतीय संस्कृति की मधुर गूंज भी सुनायी दी. इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय केवल ज्ञान का मंदिर नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला भी है, जहां भाई-बहन का रिश्ता केवल खून से नहीं, भावनाओं की डोर से भी बंधता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel