24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चिह्नित जगहों पर हाइटगेज लगाने का काम हुआ शुरू, प्रशासन तत्पर

Sasaram news. डालमियानगर कॉलोनी परिसर से बालू लदे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

डालमियानगर कॉलोनी परिसर में बालू लदे ट्रकों के प्रवेश पर रोक की कवायद प्रभात इंपैक्ट फोटो-44- छाई रोड में चौधरी चौक के पास पुलिस अधिकारियों के साथ हाइटगेज लगवाते पदाधिकारी. प्रतिनिधि, डेहरी डालमियानगर कॉलोनी परिसर से बालू लदे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रभात खबर अखबार में ”बालू माफियाओं के चलते हो सकता है खूनी संघर्ष” शीर्षक से खबर छपने के बाद शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन के बड़े अधिकारियों की देखरेख में हाइटगेज लगाने का कार्य शुरू किया गया. कार्य शुरू होते ही बालू माफियाओं में हड़कंप बच गया. बालू माफियाओं ने अपने स्तर से अनेक प्रयास किये कि हाइटगेज लगाने के कार्य पर प्रशासन रोक लगा दे, लेकिन प्रशासन के कड़े रुख के सामने उनकी एक न चली. इस संबंध में एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि कॉलोनी के निवासियों की मांग पर अभी चिह्नित तीन जगहों पर हाइटगेज लगाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर तीन से अधिक जगहों पर भी हाइटगेज लगाया जायेगा. छाई रोड में चौधरी चौक के पास, स्टेशन रोड के अलावा एक अन्य चिह्नित जगह पर हाइटगेज लगाने के बाद भी यह पता चलता है कि किसी अन्य सड़क से कॉलोनी में बालू वाले बड़े वाहनों का प्रवेश कराया जा रहा है, तो उस सड़क पर भी हाइटगेज लगाया जायेगा. एसडीएम ने कहा कि सरकारी नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि डालमियानगर कॉलोनी के रास्ते बालू वाले वाहनों की आवाजाही से कॉलोनी परिसर की सड़क व झंडा चौक मैदान की हालत काफी दयनीय हो गयी है. कॉलोनी परिसर में मॉर्निंग वॉक करने व दिनचर्या के बीच काम को आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. ट्रक की चपेट में आकर कभी किसी का अहित न हो जाये, यह भय कॉलोनी निवासियों को सता रहा है. इस संबंध में उच्च न्यायालय, लिक्विडेटर व कंपनी के स्थानीय प्रशासक के स्तर से भी प्रशासन को लिखा गया था. बावजूद इसके भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लग पायी थी. इससे लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त था. यही नहीं, कॉलोनी परिसर से बालू वाले ट्रकों को पार करने के लिए असामाजिक तत्वों के कई गुट बन गये थे, जिनके बीच कई बार आपस में मारपीट भी होने की बात लोगों को सुनने को मिली है. कॉलोनी के निवासियों को यह भी भय सता रहा था कि उन गुटों के बीच कभी खूनी संघर्ष न हो जाये और इसमें कॉलोनी का कोई व्यक्ति हताहत न हो जाये. शुक्रवार को चिह्नित स्थानों पर उक्त सड़क के रास्ते भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कंक्रीट लोहे के माध्यम से हाइटगेज यानी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाये जाने का कार्य शुरू किया गया. इसके बाद कॉलोनी के निवासियों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि अब कॉलोनी के निवासी भय के साये में नहीं जीकर सामान्य जीवन जी पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel