10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : नारायण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों का रहा दबदबा

नारायण नर्सिंग कॉलेज जमुहार के नर्सिंग छात्रों का डेंगेल हॉल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल पटना में आयोजित एसएनएआइ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में दबदबा रहा.

सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज जमुहार के नर्सिंग छात्रों का डेंगेल हॉल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल पटना में आयोजित एसएनएआइ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में दबदबा रहा. कॉलेज की डीन, एसएनएआइ अध्यक्ष एनएनसी सह प्राचार्य प्रो डॉ के लता, एसएनएआइ उपाध्यक्ष एनएनसी सह उप प्राचार्य प्रो डॉ श्वेता शर्मा, एसएनएआइ इकाई सलाहकार एनएनसी सज्जन पटेल और उनकी टीम के सदस्य रुचि त्रिपाठी, तेजपाल सिंह, अंजू सिंह, मोनिका सिंह, संस्कृत आस्था के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न खेल, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. यहां सोनम पांडे व आकाश कुमार ने बालिका-बालक डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बने. भाला फेंक में कुणाल कुमार, शॉट पुट में बबलू कुमार, ऊंची कूद में आशीष कुमार, लंबी कूद में मंजीत कुमार ने शीर्ष सम्मान प्राप्त किया. इधर, लड़कों की वॉलीबॉल टीम ने भी प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में मोहित सिंह व 400 मीटर रिले दौड़ में आशीष कुमार और उजाला बाबू ने भी अपनी चमक बिखेरी. सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मोनो एक्ट में संगीता कुमारी, निबंध लेखन अंग्रेजी में सुरभि तत्रिया, रंगोली में अमीश पटेल, वैज्ञानिक पेपर प्रस्तुति में ऋषभ मार्क्स व बालक व्यक्तित्व प्रतियोगिता में आयुष राज ने प्रथम स्थान हासिल किया. संस्था ने बताया कि यह उपलब्धियां टीएनएआई बिहार राज्य शाखा के पदाधिकारियों टीएनएआइ अध्यक्ष सीनियर उषा सलदान्हा, टीएनएआइ उपाध्यक्ष अनीशा मर्सी एसो, और सहायक महासचिव एस वचला दिनाकरन, इरशाद खान सोनम डोलमा लेप्चा एसएनएआइ सलाहकार राज्य शाखा बिहार की देखरेख में प्राप्त हुई हैं. डीन-सह-प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, एसएनएआईइ इकाई सलाहकार, विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी अपनी उत्कृष्टता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन, विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने विजेता छात्रों को बधाई दी और भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही मार्गदर्शकों और टीएनएआइ नेताओं के सहयोग व प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया. कॉलेज ने यह विश्वास जताया कि छात्र भविष्य में भी इसी तरह अपनी प्रतिभा और मेहनत से नये आयाम गढ़ेंगे और संस्थान तथा क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel