सासाराम ग्रामीण. कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को डीएम उदिता सिंह ने भू-समाधान पोर्टल के तहत भूमि विवाद मामलों की समीक्षा बैठक की गयी. इसके बाद पाया गया कि पिछली बैठक की तुलना में इस बैठक में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई. साथ ही 24 फरवरी से दस मार्च तक भू-समाधान पोर्टल पर थानाध्यक्ष यदुनाथपुर, इन्द्रपुरी, दरिहट, कोचस, बघैला, नोखा, धर्मपुरा, बडहरी, शिवसागर, बड्डी, अगरेर, दरिगांव व करवदियां के द्वारा एक भी आवेदन की इंट्री नहीं किया गया. इस कारण डीएम ने नराजगी व्यक्त की. इसके आलोक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अनुमंडलस्तर पर इसकी समीक्षा कर भूमि विवाद के मामलों को संबंधित थानाध्यक्षों से भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ डीएम ने निदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक की कार्यवाही निश्चित रूप से भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे व अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस थाना का इंट्री शून्य है. वहां, भूमि विवाद से संबंधित बैठक में समीक्षा कर निश्चित रूप से बैठक की कार्यवाही अनुमंडल स्तर पर भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक की कार्यवाही की एक प्रति गृह विभाग, बिहार, पटना को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया कि भूमि विवाद से संबंधित बैठक का रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. उसकी प्रति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

