सासाराम ऑफिस़ राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद व जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जिलास्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न अनुमंडलों से आये सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. संगीत, नृत्य, नाटक व दृश्य कला की 12 विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला ग्रुप के संगीत शिक्षकों का अहम योगदान रहा. वादन प्रतियोगिता में जनता उच्च विद्यालय तेनुअज के अंकित कुमार प्रथम, अमर शहीद जगदेव उच्च विद्यालय जागोडीह की परी कुमारी द्वितीय और दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर की सागर प्रियदर्शी तृतीय स्थान पर रहीं. शास्त्रीय गायन (एकल) में प्रेमनगर प्लस टू स्कूल के पवन कुमार प्रथम, रमा जैन बालिका स्कूल सासाराम की ममता कुमारी द्वितीय और जनता उच्च विद्यालय तेनुअज की अमन कुमारी तृतीय रहीं. समूह गायन में रमा रानी जैन बालिका प्लस टू स्कूल डिही की प्रियंका ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उत्क्रमित प्लस टू स्कूल आलमपुर की पल्लवी ग्रुप द्वितीय तथा श्री दुर्गा प्लस टू स्कूल शिवसागर की कोमल ग्रुप तृतीय स्थान पर रहीं. नृत्य (एकल) में रमा रानी जैन बालिका प्लस टू स्कूल डिहरी की पूर्वी दास प्रथम और समूह नृत्य में राजकीय उच्च विद्यालय प्लस टू डिहरी के हिमांशु ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा. कहानी वाचन प्रतियोगिता में जनता उच्च विद्यालय तेनुअज की लक्की-संध्या प्रथम, उच्च विद्यालय बभनी की संजना-सोना द्वितीय तथा राजकीय विद्यालय डिलियां डिहरी के अतुल-प्रभाकर तृतीय स्थान पर रहे. नाटक प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बभनी की रक्षा ग्रुप प्रथम, राजराजेश्वरी उच्च विद्यालय सूर्यपुरा की चंचला ग्रुप द्वितीय तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोरसराय की इंद्रजीत कुमार ग्रुप तृतीय रही. मूर्तिकला में उच्च विद्यालय बभनी के चंद्रशेखर कुमार प्रथम, रमा जैन बालिका उच्च विद्यालय सासाराम की रजनी कुमारी द्वितीय और राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डिहरी के अंकित कुमार तृतीय रहे. चित्रकला में रमा जैन बालिका प्लस टू स्कूल सासाराम की कार्तिका नंदिनी प्रथम, मॉडल स्कूल डालमियानगर के सामर्थ श्रीवास्तव द्वितीय तथा जनता उच्च विद्यालय तेनुअज की सिम्पी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. स्थानीय खेल-खिलौना प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय मोरसराय की खुशी कुमारी व शिवांगी कुमारी प्रथम, रमा जैन बालिका प्लस टू स्कूल सासाराम की फिजा आफरीन द्वितीय तथा उच्च विद्यालय कुसुम्हरा की नेहा कुमारी व रागनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के नेतृत्व में हुआ. उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) रोहित रोशन ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन, संभाग प्रभारी प्रभात, परियोजना के हर्ष विजय वर्धन समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का मंच संचालन शेरशाह सूरी उच्च विद्यालय सासाराम के मोहम्मद शाकिर अली ने किया. निर्णायक मंडल में विभिन्न शिक्षकों ने अलग-अलग विधाओं का मूल्यांकन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

