सोन नदी से अवैध बालू की निकासी पर रोक लगाने की कवायद फोटो-40- पीपीसीएल सोन नदी घाट के रास्ते को काटती पोकलेन मशीन. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी सोन नदी से अवैध बालू की निकासी पर रोक लगाने के लिए इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने रविवार की शाम इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पीपीसीएल सोन नदी घाट के रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया, ताकि सोन नदी से न तो किसी प्रकार की अवैध बालू का खनन हो, न ही बालू का अवैध कारोबार हो. इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है. बीते चार माह में उक्त सोन नदी घाट के रास्ते को पांच बार कटवाया गया. यद्यपि करीब 27 मार्च, चार फरवरी, 24 जनवरी और 15 जनवरी को उक्त सोन नदी घाट के रास्ते को कटवाया गया है. तथापि बालू माफिया उक्त काटे गये रास्ते को रात में भरकर अवैध बालू की निकासी में लिप्त हो जा रहे हैं. रात के अंधेरे में चोरी-छिपे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर निकाल कर अन्यत्र जगहों पर भेज रहे हैं. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष इंद्रपुरी थाने के एसआइ करण कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी थाना अंतर्गत अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध पीपीसीएल बालू घाट के रास्ते को कटवाया गया है. उक्त घाट रास्ते को बार-बार कटवाया जाता है. निरंतर निगरानी रखी जा रही है. जो भी पकड़ में आता है या संलिप्तता उजागर होती है, उसकी जेसीबी, ट्रैक्टर आदि जब्त कर लिया जाता है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है. आगे भी जो कोई इस अवैध कारोबार में पकड़ा जायेगा, उस पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

