13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

न्यू स्टेडियम फजलगंज में चल रही जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

सासाराम ऑफिस. न्यू स्टेडियम फजलगंज में चल रही जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, फुटबॉल और कबड्डी में बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बारिश भी खिलाड़ियों के हौसले को कम नहीं कर सकी. क्रिकेट बॉल थ्रो में बालिका अंदर-14 वर्ग में माला कुमारी ने प्रथम, खुशबू कुमारी ने द्वितीय और अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक अंदर-14 में आकाश कुमार प्रथम, अमानत अली द्वितीय और सुहेल अहमद तृतीय स्थान पर रहे. बालिका अंदर-16 में विद्यावती कुमारी प्रथम, नगमा खातून द्वितीय और अस्तूरना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं, बालक अंदर-16 में चंदन कुमार प्रथम, विश्वकर्मा कुमार द्वितीय और राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में बालिका अंदर-14 में गीतांजलि कुमारी प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय और प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. बालिका अंदर-16 में राधा कुमारी प्रथम, सलोनी कुमारी द्वितीय और आंचल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. बालक अंडर-14 लॉन्ग जंप में आयुष कुमार प्रथम, चंद्रभान कुमार द्वितीय और ओम प्रकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, बालक अंदर-16 लंबी कूद में आशीष कुमार प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय और नीतीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. फुटबॉल में सासाराम ने फाइनल में किया प्रवेश फुटबॉल में बारिश के बीच भी खिलाड़ियों का जोश बरकरार रहा. अंडर-14 फाइनल में चेनारी और डेहरी ने जगह पक्की की. अंडर-16 में सासाराम ने फाइनल में प्रवेश किया, जबकि, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला कल बिक्रमगंज और चेनारी के बीच सेमीफाइनल से होगा. कबड्डी बालिका अंडर-16 फाइनल में सासाराम ने अपना स्थान सुनिश्चित किया, जबकि दूसरे स्थान के लिए तिलौथू और काराकाट कल भिड़ेंगे. बालिका अंडर-14 फाइनल में दिनारा ने जगह बनायी, जबकि सासाराम और नौहट्टा के बीच कल सेमीफाइनल खेला जायेगा. बालक अंडर-14 और 16 के सेमीफाइनल मुकाबले भी कल खेले जायेंगे. पूरे दिन प्रतियोगिता में उत्साह देखने को मिला. वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रोहतास विनय प्रताप पूरे समय मौजूद रहे और मैचों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता आगामी 11 अगस्त तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel