दिनारा.
शनिवार को गुनसेज पंचायत में द्वितीय ग्रामसभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया मुरली धर दुबे ने की. बैठक में पंचायत से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. आवास, राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, मनरेगा और नली-गली निर्माण (षष्ठम, सप्तम और 15वीं वित्त) योजनाओं की प्रगति को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये. स्वास्थ्य विभाग के अमित मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया और हाथीपांव से पीड़ित लोगों के लिए विभाग प्रमाणपत्र जारी कर रहा है, ताकि ऐसे लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिया जा सके. ग्रामसभा में उपस्थित लोगों को इन योजनाओं के सही क्रियान्वयन और पात्रता मानदंड की जानकारी दी गयी. मौके पर पीआरएस जनक राज गुप्ता, कार्यपालक सहायक शिवानंद, केएस हरीमुनी चौधरी, अमरेंद्र राम, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, पूनम देवी, पूजा देवी, अनिल कुमार दुबे, राजकुमार गुप्ता, सुनील राम, गोरख पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

