फोटो-2- नवनियुक्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को सम्मानित करते जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के विश्वकर्मा मोड़ बाजार समिति तकिया स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से परिचय किया. इसके बाद जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले नवनियुक्त जिलाध्यक्षों में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज पटेल, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष शशि कुशवाहा तथा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पटेल शामिल है. इस दौरान नेताओं ने कहा कि तीनों नये जिलाध्यक्षों को पार्टी की कमान मिलने से जदयू जिला इकाई को मजबूती मिलेगी. वहीं, पार्टी विस्तार में भी तेजी आयेगी. जिलाध्यक्ष ने सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को पार्टी के सिद्धांतों व विचारों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर धनंजय पटेल, असलम अंसारी, अलख निरंजन श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, राजेश पाटीदार, अजय महतो, रेणु कुशवाहा, विरेन्द्र गोंड, गुड्डू पटेल, रजनीश पटेल, राजू सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है