सासाराम ग्रामीण. सासाराम आरपीएफ ने सफर के दौरान ट्रेन में छुटे एक यात्री के बैंग को सकुशल लौटाया. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री जिनका गाड़ी संख्या 13308 डाउन (गंगा सतलज एक्सप्रेस ) में एक पिट्ठू बैग छूट गया है. इसके आलोक में सासाराम स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात अधिकारी सहायक उप निरीक्षक विजय शंकर मौर्य द्वारा पीड़ित यात्री से मोबाइल 8521877020 से समन्वय करने पर उक्त यात्री कैमूर जिले के बेलांव निवासी प्रसून प्रियदर्शी ने बताया कि वह उक्त गाड़ी में वाराणसी से भभुआ स्टेशन की यात्रा टिकट संख्या एएसी 39087119 लेकर कर रहे थे, उक्त गाड़ी के भभुआ स्टेशन पर पहुंचने पर भभुआ स्टेशन पर उतर गये और उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया. उक्त गाड़ी के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आगमन होने पर यात्री के बताये अनुसार कोच से जाकर बैग प्राप्त कर सत्यापन कर उतारा गया. इसकी सूचना यात्री को दी गयी. इनके बैग में रखे सामान एक अदद लैपटॉप, चार्जर, पासपोर्ट, आधार कार्ड,पैन कार्ड, कुछ दैनिक यूज के कपड़े आदि सामान का सत्यापन कर सही पाकर सुपुर्दगी नाम पत्र तैयार कर फोटोग्राफी कर यात्री से बैग को सही सलामत सुपुर्द किया गया. यात्री द्वारा आरपीएफ के कार्य की सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

