संझौली. शुक्रवार को प्रखंड सभागार में 20 सूत्री अध्यक्ष सतेंद्र पाठक की अध्यक्षता में 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक में राशन कार्ड बनाने में हो रही धांधली को सदस्य लव मिश्र ने मुदा उठाते हुए कहा कि राशन कार्ड बनाने के लिए कर्मी व दलाल राशि की मांग कर रहे है. एक राशन कार्ड बनाने के लिए ढाई से तीन हजार रुपये की मांग की जाती है. जो व्यक्ति राशि नहीं देता है, उनका आवेदन रद्द कर दिया जाता है. उक्त आरोप के जवाब में आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट जवाब न देकर टालमटोल जवाब दिया. मिश्र ने आशा की होने वाली बहाली के नियम की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी. सदस्य बिपिन कुमार कुशवाहा ने खरीदी गयी भूमि का अंचल कार्यालय कर्मियों द्वारा रिश्वत लेकर दाखिल खारिज करने का जोरदार मुद्दा उठाया. कुशवाहा ने कहा कि रिश्वत नहीं देने पर तरह-तरह का आरोप लगाते हुए दाखिल खारिज का आवेदन रद्द कर दिया जाता है. बैठक में अन्य सदस्यों में किसी ने नाली गली मरम्मत करने की बात कही, तो किसी ने आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया. कई सदस्यों ने सड़क की बदहाल स्थिति की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर आपत्ति जतायी. बैठक में सांख्यिकी पदाधिकारी दीपांकर कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभा कुमारी, बीपीआरओ श्वेता कुमारी, लव मिश्र, संजय सिंह, थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल, मनरेगा पीओ रामा शंकर दुबे सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

