17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सासाराम ऑफिस. बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रोहतास जिले के इच्छुक शिक्षक भी इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. आवेदन पांच सितंबर से 13 सितंबर 2025 तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल (https://eshikshakosh.bihar.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन किये जायेंगे. इस प्रक्रिया के तहत शिक्षक सबसे पहले इ-शिक्षाकोष पोर्टल खोलकर अपने टीचर आइडी से लॉगिन करेंगे. जिन शिक्षकों के पास टीचर आइडी नहीं है या भूल चुके हैं, वे अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. प्रधानाध्यापक स्कूल एडमिन के लॉगिन से जाकर संबंधित शिक्षक की आईडी उपलब्ध करायेंगे. लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अप्लाई/व्यू ट्रांसफर एप्लीकेशन में जाकर अप्लाई फॉर ट्रांसफर बटन चुनना होगा. इस दौरान संबंधित शिक्षक का प्रोफाइल स्वतः प्रदर्शित होगा. यदि प्रोफाइल में कोई त्रुटि पायी जाती है तो उसे दुरुस्त कराने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से संपर्क करना होगा. प्रोफाइल सही रहने पर शिक्षक को अपनी वैवाहिक स्थिति और गृह जिला संबंधी सूचना भरनी होगी. अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षक प्राथमिकता के आधार पर तीन जिलों का विकल्प भरेंगे. इसके बाद आवेदन को सेव अस ड्राफ्ट कर सुरक्षित किया जा सकता है. यदि शिक्षक विकल्प में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो व्यू एप्लीकेशन में जाकर आवश्यक सुधार कर सकते हैं. अंतिम रूप से आवेदन को सबमिट करने के बाद इसमें किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा. आवेदन समर्पित होने के बाद शिक्षक चाहें तो प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद नहीं मिलेगा मौका ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन करने में किसी तरह की तकनीकी समस्या होने पर राज्य के हेल्प डेस्क नंबर 9523300520 या 9430820499 पर संपर्क किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी शिक्षक को मौका नहीं दिया जायेगा. इसलिए रोहतास जिले के सभी इच्छुक शिक्षक निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन कर प्रक्रिया पूरी कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel