नासरीगंज. प्रखंड के अमियावर गांव में आंबेडकर पर आंबेडकर भवन का उद्घाटन पंचायत की मुखिया राम दुलारी देवी व बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीकी ने पर्दा हटाकर व नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर आंबेडकर की मूर्ति पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. मुखिया ने कहा कि अमियावर गांव के वार्ड पांच में पंचायती राज विभाग की ओर से उक्त भवन का निर्माण किया गया है, जहां डॉ आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी है. मुखिया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती भारत समेत पूरे विश्व में मनायी जा रही है. हमें बाबा साहब के आदर्शों पर चलने को ले संकल्पित होना चाहिए. इस अवसर पर लोगों ने बाबा साहेब आंबेउकर की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उनकी जयंती मनायी. उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. बीडीओ ने बताया कि 15वीं वित्त से उक्त भवन का निर्माण पांच लाख की लागत से की गयी है. उक्त पंचायत के वार्ड पांच आंडेकर कॉलोनी में आंबेडकर भवन का निर्माण होने से वार्डवासियों को सुविधा होगी. अध्यक्षता पूर्व विकास मित्र लाल मोहर कुमार ने व संचालन शिव कल्याण भारद्वाज ने किया. मौके पर आंबेडकर कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार रवि, सचिव जीतू कुमार, समाज सेवी अजय चौधरी, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, डाॅ इंद्रेशवर कुमार, पंचायत सचिव राहुल सिंह,लखमुना कुंवर, नीरज कुमार, सन्तोष कुमार, संदीप कुमार, अक्षय कुमार, विकास मित्र वीरेंद्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है