सासाराम नगर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराया गया. न्यू स्टेडियम फजलगंज में मुख्य समारोह में मंत्री भवन निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री जयंत राज ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इस मौके का डीएम, एसपी, डीएफओ, डीडीसी, नगर आयुक्त, सीएस, डीपीआरओ सहित सभी अन्य पदाधिकारी सहित कई लोग गवाह बने. मंत्री ने अपने संबोधन कहा कि जिलेवासियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें शिक्षा, सड़क, बिजली, समाज कल्याण व उद्योग जैसी योजनाएं हैं. समारोह के दौरान मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया. कर संग्रह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया. मंत्री ने कहा कि रोहतास जिले में विधि व्यवस्था संधारण, विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आप सभी को महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आप सबों के सहज सहयोग और समर्थन के बल पर जिला प्रशासन ने ना केवल अपना दायरा बढ़ाया है. बल्कि सरकार की सभी विकासपरक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को पहुंचाने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान कुछ योजनाओं की घोषणा की थी, जिसे बहुत कम समय में संबंधित विभागों ने तैयार कर लिया है, जिसकी स्वीकृति दे दी गयी है. इन योजनाओं की कुल लागत 935 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न विभागों के 971 योजनाओं का शिलान्यास भी किया था, जिसकी कुल लागत 1110 करोड़ रुपये है. शीघ्र ही इन योजनाओं को पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि जिले में कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2.36 लाख बच्चों को नि:शुल्क किताबों का वितरण किया गया है. साथ ही रसोइया, रात्रि प्रहरी, शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की गयी है. आशा का प्रोत्साहन राशि तीन हजार रुपये और ममता का 600 रुपये किया गया है. इसके अलावा कई और योजनाओं के बारे में प्रभारी मंत्री ने बताया, जिससे जिले के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

