करगहर. बडहरी थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में गुरुवार की शाम पति ने पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मृतका खखड़ा निवासी संजू पासवान की पत्नी 32 वर्षीय मीरा देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी. इससे आक्रोशित पति ने रॉड से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दृश्य को देखकर मृतका के तीनों पुत्र अपनी मौसी के यहां खैरहीं जाकर सारी घटना की जानकारी दी. मृतका की बहन ने अपने मायके करगहर थाना क्षेत्र के बकसड़ा पंचायत अंतर्गत समहुता निवासी पिता मदन पासवान व भाइयों को सूचना दी. मृतका के पिता व भाई गुरुवार की शाम में घर में प्रवेश किया, तो देखा कि लाश को बोरे में लपेटकर चौकी के नीचे रखा गया है. उस वक्त गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना के 24 घंटे के बाद लाश से कुछ दुर्गंध भी आ रही थी. मृतका के पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पत्नी का हत्यारा पति फरार बताया जाता है. मृतका के पिता मदन पासवान की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें मृतका के पति संजू पासवान, देवर रंजू पासवान, तेजू पासवान, ससुर उमेश पासवान के अलावा गांव के चार अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि पति की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि किन कारणों से पत्नी की हत्या की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

