सूर्यपुरा. प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म हुई. सदर पंचायत के बिचली गली स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र सूर्यपूरा गढ़ पर सेविका सुभावती देवी, अगरेड़ खुर्द शोभा देवी सहित बलिहार, अलीगंज, शिवोबहार, बारून आदि कई केंद्रों पर पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म करने के साथ ही गर्भावस्था में विशेष ध्यान देने की कई बातों की जानकारी दी गयी. महिलाओं को जागरूक करते हुए सेविका ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान टेटनस का इंजेक्शन लेने के साथ ही भारी वजन उठाने से परहेज, पौष्टिक आहार, हरे पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली व समय-समय पर आशा दीदी व एएनएम से उचित परामर्श लेते रहना है. कई आंगनबाडी केंद्रों पर सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे व पर्यवेक्षिका अमिता कुमारी ने जायजा लिया. मौके पर सभी पोषक क्षेत्र की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

