रामस्वरूप वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संघ के विचारों पर प्रकाश डाला प्रतिनिधि, डेहरी नगर शहर स्थित पेंशनर्स एसोसिएशन अनुमंडल शाखा कार्यालय में रविवार को प्रखंड अर्जक संघ के तत्वावधान में अर्जक संघ का स्थापना दिवस समता दिवस के रूप में मनाया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवदर्श सिंह व संचालन सीडी सिंह ने किया. स्थापना दिवस पर अर्जक संघ के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने संघ के विचारों पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष ने कहा कि शारीरिक श्रम से उत्पादन या निर्माण करने वाले लोगों के समूह को अर्जक संघ कहा जाता है. इसकी स्थापना एक जून 1968 को यूपी के लखनऊ में राम स्वरूप वर्मा ने समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक विषमता और शोषण को समाप्त करने के लिए की थी. सत्यप्रकाश ने कहा कि अर्जक संघ भारतीय समाज में सचेत समता लाकर समाज को समृद्ध, सबल,सफल और विकसित बनाना चाहता है..मौकै पर उपस्थित पारस नाथ यादव, राम बहादुर प्रसाद, सीता राम लाल जगदीश सिंह,अनिल पटेल,राम सुरेश सिंह, राजेन्द्र नाथ सिंह,लक्ष्मी नारायण सिंह,हरिचरण सिंह,राम यज्ञ सिंह,गफ्फार अंसारी, जीउत शर्मा, जनार्दन राम,अफसर पाल, प्रमोद कुमार राम, नसीरुद्दीन अंसारी, जनार्दन राम, कमलेश सिंह, महादेव सिंह आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है