श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव
हर-हर महादेव के जयघोष माहौल बना भक्तिमयप्रतिनिधि, इंद्रपुरी.
श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुलिस लाइन डेहरी में बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. सुबह करीब छह बजे गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर पुलिस लाइन से ताराबंगला, थाना चौक होते सोन नदी तट एनीकट पहुंचे. वहां लखीसराय से आये आचार्य संदीप जी महाराज के मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भराया. इसके बाद बाबा भोलेनाथ, हर-हर महादेव के जयघोष करते हुए पुनः श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर पुलिस लाइन पहुंचे. परिसर में कलश को स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इसे माहौल भक्तिमय बना रहा. कलशयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको लेकर रोहतास पुलिस परिवार व स्थानीय नवयुवक तैनात रहे. रोहतास पुलिस परिवार के सदस्य विशाल कुमार ने बताया कि बुधवार को कलशयात्रा के साथ श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम शुरू हो गया. पांच जून की शाम करीब चार बजे समस्त अधिवास व मूर्ति का नगर भ्रमण कार्यक्रम होगा. छह जून को साढे 12 बजे प्राणप्रतिष्ठा व हवन के बाद शाम छह बजे भंडारे और महाप्रसाद वितरण होगा. इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है