फोटो- 6- आक्रोशित कर्मचारियों को समझाते बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस बलथरी पंचायत के पंचायत सचिव के साथ मंगलवार को हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित प्रखंडस्तरीय कर्मचारियों ने कार्य बाधित कर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस-प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. हालांकि, बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, राजस्व पदाधिकारी रवींद्र सिंह, बीपीआरओ सुमित कुमार चौधरी, एलएसबीए के प्रखंड समन्वयक मो सलीम सहित अन्य अधिकारियों ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, धरना पर बैठे कर्मचारियों ने अधिकारियों की एक भी बात नहीं सुनी. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के समक्ष जमकर पुलिस-प्रशासन विरोधी नारे लगाये. कर्मचारियों का कहना था कि जब तक कांड में शामिल नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने आक्रोशित कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो बलथरी गांव में पहुंच कर मामले की तहकीकात करेगी. इसकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन और कोचस थानाध्यक्ष को सौंपा जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में पंचायत सचिव अमर कुमार, सोनू कुमार, उमाकांत कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार, नर्मदेश्वर सिंह, सुरेंद्र कुमार पासवान, कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी, सुनिता कुमारी, सुशील कुमार, अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, सौरव कुमार, आवास सहायक अनिल कुमार, शमशेर बहादुर, विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार, शैलेंद्र कुमार, किसान सलाहकार अजीत कुमार, चितरंजन कुमार, मधुसूदन पांडेय, सुनिता कुमारी, रीता देवी, सावित्री देवी अरुण कुमार प्रभाकर,शांता राम,जयशंकर प्रसाद सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल थे. गौरतलब हो कि गत मंगलवार को बलथरी पंचायत भवन कार्यालय में घुसकर गांव के तीन युवकों ने महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी, सरकारी कागजात के साथ छेड़छाड़ और पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार पासवान के साथ मारपीट कर उन्हें नंगा करके पूरे गांव में घुमाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

