23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : पांच किमी तक पीछा कर 396 लीटर शराब के साथ बोलेरो व चालक को दबोचा

अमझोर पुलिस ने पांच किलोमीटर तक पीछा कर एक बोलेरो सहित चालक व 396 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है.

तिलौथू. अमझोर पुलिस ने पांच किलोमीटर तक पीछा कर एक बोलेरो सहित चालक व 396 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नेहा कुमारी में बताया गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब माफिया रोहतास की तरफ से शराब की बड़ी खेप लेकर पार कर रहा है. इस शराब माफिया की तलाश मुझे चार दिन पहले से थी, लेकिन यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. सोमवार की अहले सुबह सूचना के आधार पर मेरे नेतृत्व में पुलिस की गठित टीम में एसआइ पूनम कुमारी व एएसआइ प्रवीण कुमार के साथ शराब लदी बोलेरो का जागोडीह एनएच टूसी पथ पर पीछा किया गया, जो पुलिस को देखते ही गाड़ी काफी तेज रफ्तार में कर दिया. वह बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में थी कि अगर आगे कोई भी आता तो उसे चालक रौंद डालता. लेकिन थानाध्यक्ष व इनकी पुलिस टीम ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए शराब लदी बोलेरो को पांच किलोमीटर तक पीछा कर तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव में जाकर धर दबोचा. पुलिस ने चालक को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. उक्त चालक की पहचान रोहतास थाना क्षेत्र के धंसा गांव निवासी इशहाक का पुत्र मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा यह एक शराब माफियाओं का बड़ा गिरोह है और भारी मात्रा में शराब लेकर जाया जा रहा था. शराब की बोतलों की गिनती की गयी. इसमें आठ ब्रांड की शराब पायी गयी हैं. रॉयल स्टेज 375 एमएल, रॉयल स्टेज 750 एमएल, किंगफिशर केन, ब्लेंडर प्राइड, गोल्फर शॉर्ट, आफ्टर डार्क ब्लू, बड़वाइजर मैग्नम व भारी मात्रा में 8 पीएम टेट्रा को भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी शराब को लीटर में आंकने पर 396 लीटर 880 एमएल बतायी गयी है. पुलिस के अनुसार, टोटल 965 बोतल शराब बरामद की गयी है. गिरोह का मास्टरमाइंड माफिया की टोह में जुटी पुलिस. इस मामले में थानाध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि रोहतास थाना क्षेत्र के धंसा गांव के बोलेरो मालिक वकील अहमद इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. उसी की बोलेरो से हमेशा शराब की खेप यूपी से लायी जा रही थी. यह अक्सर यूपी से शराब लाकर पहाड़ के रास्ते रोहतास होते हुए सासाराम पहुंचाता था. यह खेप भी सासाराम ले जायी जा रही थी. इस बात का खुलासा गिरफ्तार चालक ने किया है. बोलेरो संख्या जेएच 03 एम 0433 है. इस शराब बरामदगी को अमझोर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. महज अमझोर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर एक सप्ताह पूर्व पद स्थापित हुई थानाध्यक्ष ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर शराब माफियाओं के होश उड़ा दिये हैं. पुलिस की इस सफलता के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि किसी भी कीमत पर शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा. शराब के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel