32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sasaram News : होली में किया हुड़दंग, तो सख्ती से निबटेगी पुलिस

Sasaram News : शांति व सद्भाव के साथ पर्व संपन्न कराने के लिए अनुमंडल स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

सासाराम ग्रामीण़ रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न कराने के लिए शहर के मल्टी पर्पस हॉल में सोमवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की समीक्षा सहित शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने कहा कि सभी के सहयोग से हर पर्व, त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की परंपरा रही है. शांतिपूर्ण पर्व, त्योहार संपन्न कराने में जिलेवासियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. जिला प्रशासन को आप सभी अपेक्षित सहयोग करें. उम्मीद है कि होली को भी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में अपनी सहभागिता देंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष होली का त्योहार 14 व 15 मार्च को मनाये जाने की सूचना है. जबकि 13 मार्च की रात में होलिका दहन किये जाने की सूचना है. साथ ही वर्तमान समय में पवित्र रमजान माह चल रहा है. ऐसे में सभी आपसी सौहार्द बनाये रखें. उन्होंने कहा कि जिले में होली त्योहार के अवसर पर संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है. वहां पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला मुख्यालय व सभी अनुमंडल मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. नियंत्रण कक्ष में रिजर्व दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बल रखे गये हैं. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है. जिला के सभी अग्निशमन वाहनों को तैयारी की हालत में रखा गया है. डीजे बजाने पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध उन्होंने कहा कि वैसे, तो पर्व में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके साथ हीं अश्लील गानों के बजाने पर भी रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि बसो, यात्री टैक्सी या ऑटो में यदि अश्लील गाना बजाया जाता है, तो संबंधित लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों, विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शांति एवं सदभाव के साथ होली का त्योहार संपन्न कराना है. समाज में शांति सदभाव कायम रहे, इसके लिए सभी को सार्थक प्रयास करना है. शरारती तत्वों को करें चिह्नित उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें. समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक, शरारती तत्वों को चिह्लित करें. उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जिले में अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर, थाना स्तर पर अधिकांश जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक अब तक नहीं हुई है, वहां अविलंब शांति समिति की बैठक कराने के निर्देश दिये. मौके पर एडीएम सुबोध कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें