10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : राजस्व महाभियान : जमाबंदी पंजी का वितरण शुरू

जिले में राजस्व महाभियान की शुरुआत शनिवार से हो गयी. जमीन के कागजों की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए इस महाअभियान को 20 सितंबर तक चलाया जायेगा.

सासाराम नगर. जिले में राजस्व महाभियान की शुरुआत शनिवार से हो गयी. जमीन के कागजों की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए इस महाअभियान को 20 सितंबर तक चलाया जायेगा. अभियान के बारे में डीएम उदिता सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर रैयत तक पहुंचकर जमीन के अभिलेखों को दुरुस्त करना है, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो. डीएम ने बताया कि इस दौरान राजस्व की टीम घर-घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा रही है. आवश्यक होने पर नाम, पिता का नाम, खाता-खेसरा, रकबा, लगान आदि में त्रुटियों का सुधार किया जायेगा. राज्य सरकार चाहती है कि किसी भी रैयत को अपने कागज के सुधार के लिए दफ्तरों का चक्कर न लगाने पड़े. राजस्व विभाग स्वयं आपके दरवाजे तक पहुंच रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए तीनों अनुमंडल और जिला मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है. पहले दिन सभी अंचलों के लिए नामित जिलास्तरीय पदाधिकारी आवंटित अंचल में गये. जमाबंदी पंजी वितरण की शुरुआत के साथ व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी किये. उन्होंने बताया कि अभियान में चार प्रमुख प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा. इस दौरान ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण (पारिवारिक हिस्सेदारी) और गैर-डिजिटाइज्ड जमाबंदी को ऑनलाइन करने का काम होगा. 15 सितंबर तक घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र रैयतों तक पहुंचाये जायेंगे. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगेंगे, जहां आवेदन जमा करने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. डीएम ने बताया कि शिविर में आवेदन जमा करते ही उसका पंजीकरण पोर्टल (biharbhumi.bihar.gov.in) पर होगा और रैयतों को ओटीपी के माध्यम से आवेदन की प्रगति की जानकारी मिलती रहेगी. राजस्व महाअभियान से अब जमीन के कागजों में सुधार के लिए वर्षों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सरकार पूरी पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए कटिबद्ध है. जिलावासियों से उन्होंने अपील की है कि वे अपने पंचायत स्तर के माइक्रो प्लान की जानकारी अवश्य लें और शिविरों में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं. इस कार्य में पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा सकारात्मक सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया है. नगर निगम के पुराने सात मौजों में भी बंटेगा जमाबंदी प्रति- सदर अंचलाधिकारी आकाश रौनियार ने बताया कि सासाराम प्रखंड के 178 मौजों में जमाबंदी पंजी वितरण किया जायेगा. राजस्व महाअभियान के पहले दिन सिकरियां व समरडिहां हल्का छोड़कर आकाशी, अमरी, उचितपुर, करुप, करवंदिया, करसेरुआ, गंसाडीह, दरिगांव, धनकाढ़ा, धौडाढ़, नहौना, बेलाढ़ी, भदोखरा, मुरादाबाद, मोकर, महद्दीगंज, रामपुर और सासाराम नगर निगम (पुराने सात मौजे) में शिविर लगाकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि सात राजस्वकर्मी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है. सासाराम नगर निगम के पुराने सात मौजे कस्बखास, गजराढ़, चनौथु, युशुफचक, रसुलपुर, लखनु सराय और सासाराम में भी जमाबंदी प्रति का वितरण किया जायेगा. महाअभियान के पहले दिन इस हल्का के कस्बखास मौजे का सद्भावना भवन प्रखंड सभागार में शिविर लगाकर जमाबंदी प्रति का वितरण किया गया. 17 अगस्त को गजराढ़, 18 को चनौथु, 19 को युशुफचक, 20 को रसुलपुर, 21 को लखनु सराय और 22 को सासाराम मौजा का जमाबंदी प्रति का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel