11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर

डेहरी में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान श्रीराम की बारात

डेहरी में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान श्रीराम की बारात प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात शहर में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, रथ गाड़ी और पालकी के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी. शहर में सोमवार को श्री त्रिदंडी देव सत्संग आश्रम गांधीनगर से हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकली उक्त शोभायात्रा बारात गांधीनगर, बिरनबिगहा, जीटी रोड, न्यू एरिया, जोड़ा मंदिर, मोहन बिगहा, स्टेशन रोड, पाली रोड, थाना चौक, डेहरी बाजार, हनुमान मंदिर, आंबेडकर चौक, कैनाल रोड, जीटी रोड बस स्टैंड होते हुए पुनः श्री त्रिदंडी देव सत्संग आश्रम पहुंचा. इस बीच श्रद्धालुओं की ओर से कई जगह बारात का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. बारात के स्वागत में श्रद्धालुओं ने गलियों की सफाई कर रंगोली बनायी. महिलाओं ने जगह-जगह श्रीराम की आरती उतारी. मंगल गीत गाये. साधु संत धर्माचार्य व जगतगुरु को अंग वस्त्र फूल-माला से स्वागत किया गया. स्टेशन रोड में चंद्रकांति पांडेय व सत्येंद्र पांडे, पाली रोड में नारायण स्वीट्स के नौलाख पांडेय, पांडेय मिष्ठान के अरविंद पांडेय, डेहरी बाजार में अमर ज्योति के पास ललन, रानी साहिबा के पास सीताराम अग्रवाल व मीना अग्रवाल के नेतृत्व में बारात का स्वागत किया गया. प्रभु श्रीराम की बारात निकलने पर पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा. बता दें कि श्री त्रिदंडीदेव सत्संग आश्रम सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीराम विवाह महोत्सव की इस बार 52वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर आश्रम के महंत सह ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा बारात में सुसज्जित रथ पालकी में भगवान श्रीराम भैया लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ विराजमान थे. बरात में भजन-कीर्तन व जय श्रीराम के जयकारे लगाते श्रद्धालु चल रहे थे. इनकी रही मौजूदगी अयोध्या कौशल सदन जगतगुरु विद्या भास्कर जी महाराज, रंगनाथ जीयर आदिकेशव स्वामी, श्याम नारायणाचार्य सत्येंद्र पांडेय, शशिकांत तिवारी रामायणी हनुमान स्वामी, सुनील चौबे, रामप्रवेश चौबे, कृष्णा चौबे, विश्वनाथ मिश्रा, पुजारी सत्यनारायण, अरुण दास, ललन पांडेय, महेंद्र पांडेय, आकाश मिश्रा पवन उपाध्याय, उमंग शुक्ला, लिटिल पांडेय, यश उपाध्याय पीतांबर, संतोष सिंह, अनुज कुशवाहा, मोनू पांडे, रजनीकांत दुबे, अमन चौधरी, रवि प्रजापति, मुकेश शौडिक, सिक्कू दुबे, कमलेश दुबे, हरिनारायण तिवारी, प्रेम तिवारी, कृष्णा मिश्रा, सत्येंद्र नाथ चौबे, मदन मोहन, रामप्रवेश तिवारी, गौ रक्षा के रणधीर, बजरंग दल के अमर सिंह, अंकित सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आश्रम में श्रीराम विवाह महोत्सव 25 दिसंबर मंगलवार को होगा. मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel