चुनाव पर्यवेक्षक पर लगाया अनियमितता बरतने का आरोप फोटो -17- धनंजय सिंह, नगर अध्यक्ष, राजद डेहरी. प्रतिनिधि, डेहरी राजद के संगठन चुनाव की प्रक्रिया में चुनाव पर्यवेक्षक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह ने पार्टी के जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है. भेजे गये इस्तीफे में यह कहा गया है कि मेरे द्वारा बनायी गयी सक्रिय सदस्यों की सूची को नगर चुनाव में शामिल नहीं किया जा रहा है, जिससे यह साबित होता है कि चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा मनमानी की जा रही है. ऐसी स्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में पार्टी का चुनाव कराया जाये. इसके लिए नया पर्यवेक्षक भी बहाल किया जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरा इस्तीफा मंजूर कर लिया जाये. राजद के नगर अध्यक्ष ने इस संबंध में राजद पटना प्रमंडल प्रभारी प्रमोद कुमार और निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राष्ट्रीय जनता दल रोहतास को भी पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने पार्टी द्वारा बनाये गये डेहरी नगर के पर्यवेक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है