दिनारा. क्लस्टर तीन प्रतियोगिता बिहार झारखंड सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गयी. 11 से 16 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में आरके इंटरनेशनल स्कूल की तीन टीमों ने भाग लिया. इसमें दो टीम स्वर्ण पदक जीत स्कूल व जिले का मान सम्मान बढ़ाया. इस ऐतिहासिक पल को प्राप्त करने में टीम कोच मुकेश कुमार, पीटीआई सर्वजीत सिंह का विशेष योगदान रहा. पहला फाइनल अंडर 14 बालिका ने डीएवी रांची को 20 अंक से शिकस्त दिया. इस मैच में आरके इंटरनेशनल स्कूल 31 अंक व डीएवी रांची 11 अंक बनाया. अंडर 14 बालिका टीम की अगवानी अनु कुमारी कप्तान हर्षिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, रीमी कुमारी, मेनका, तन्वी सिंह, प्रियदर्शी, प्राप्ती पाठक के साथ टीम मैनेजर ज्योति सिंह कर रही थी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में आरके इंटरनेशनल स्कूल ने ग्रिजली विद्यालय कोडरमा को 21 अंक से हराया. आरके इंटरनेशनल स्कूल दिनारा को 66 अंक व ग्रिजली विद्यालय 45 अंक बनाया. कप्तान आर्यन कुमार की अगुवानी में आर्यन राज, प्रियांशु, रौनक, ओम, सौरभ, प्रिंस, शुभम सोनी, संदीप के टीम मैनेजर सर्वजीत सिंह मौजूद थे. पूरे टूर्नामेंट में आरके इंटरनेशनल स्कूल का शुरू से ही दबदबा रहा. प्रियांशु कुमार प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, रौनक कुमार को बेस्ट डिफेंडर बालक वर्ग में मिला. बालिका वर्ग में वेस्ट रेडर के लिए अनु कुमारी व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड सुप्रिया को मिला. जीत के जश्न को साझा करने के लिए विद्यालय प्रबंधन निदेशक डाॅ अनिल कुमार गिरिडीह पहुंचकर बच्चों को सम्मानित किया. उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्म दिवस पर मिले इस जीत को ठाकुर जी के चरणों में समर्पित करते हुए दिनारा व जिले की जनता की जीत बताये. आरके इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे बिहार झारखंड टीम की अगुवाई करते हुए नेशनल टीम में खेलने जायेंगे. जल्द ही सम्मान समारोह सह विजयी जुलूस निकाला जायेगा. इसमें जिले के सभी व दिनारा की जनता इस जीत के साक्षी बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

