नोखा़ नोखा प्रखंड के प्रमुख अरविंद कुमार चंद्रवंशी को पुलिस ने बीडीओ शैफाली की एफआइआर पर उनके गांव मोजराढ़ से शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. नोखा के पंचायती राज का यह पहला मामला है. जब चुने हुए जनप्रतिनिधि को बीडीओ ने सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगाकर गिरफ्तार करायी है. 20 वर्षों में प्रखंड कार्यालय में होने वाली आम सभा की बैठकों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच नोक-झोंक इतनी बढ़ जाती है कि सदन चलने तक नहीं दिया जाता है. लेकिन, यह मामला सभा समाप्त होने के साथ ही समाप्त हो जाता है. लेकिन, यह मामला सरकारी कार्य में बाधा का है. प्रखंड प्रमुख बीडीओ शैफाली को बार-बार फोन कर रहे थे. इसका जिक्र बीडीओ ने अपने आवेदन में किया है. इसी को उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा बताया है. साथ ही अपने आवेदन में उन्होंने प्रखंड प्रमुख पर गालियां देने का आरोप भी लगाया है. इसके अलावा अपनी योजना का भुगतान नहीं करने पर धमकी भी दी है. इसी आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है. नोखा की पुलिस जनप्रतिनिधि को पकड़ने में बहुत तेज अधिकारी के आवेदन पर नोखा थाने की पुलिस बहुत तेज गति से कार्रवाई की है. छह अगस्त को बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ एफआइआर के लिए आवेदन दिया था और उसी दिन नोखा की पुलिस देर रात प्रमुख के घर घुसकर गिरफ्तार कर ली. हालांकि, यह घटना तीन अगस्त की है. पुलिस उन पीड़ितों का एफआइआर तक नहीं करती, जिनके कपड़े गंदे होते हैं, ऐसे जनप्रतिनिधियों का कहना है. प्रमुख 13 पंचायतों का करते हैं प्रतिनिधित्व नोखा प्रखंड प्रमुख अरविंद 13 पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते है. इसमें सिरखिंडा, कुरी, धर्मपुरा, नोनसारी, उतरी बरांव, दक्षिणी बराव, कदवा, छतौना, सोतवां, हथिनी, मौडीहा, चनकी आदि पंचायत शामिल हैं. हालांकि, प्रमुख के इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसका जिक्र बीडीओ ने अपने आवेदन में किया है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष बीडीओ शैफाली द्वारा शनिवार को थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया था. उसमें प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार चंद्रवंशी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाया गया था. इसके आलोक में प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष नोखा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

