गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का हुआ अंतिम अभ्यास

न्यू फजलगंज स्टेडियम में सुबह नौ बजे से शुरू होगा मुख्य समारोह
सासाराम ऑफिस. जिले में 26 जनवरी को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरे जोश व उत्साह के साथ अंतिम चरण में पहुंच गयी है. निजी व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में तथा जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू फजलगंज स्टेडियम में शनिवार को एसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में झंडोत्तोलन और परेड का अभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों ने अनुशासनबद्ध परेड करते हुए सलामी दी. इस मौके पर जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे और तैयारियों का जायजा लिया. जिला प्रशासन के अनुसार 26 जनवरी को जिला स्तरीय मुख्य समारोह न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में सुबह नौ बजे से आयोजित होगा. इस अवसर पर बिहार सरकार के शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान परेड, सलामी व झांकियों का आयोजन होगा. इसी के साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम निर्धारित है. सुबह 9.45 बजे समाहरणालय, 9.55 बजे जिला विकास भवन, 10.15 बजे अनुमंडल कार्यालय सासाराम, 10.25 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण होगा. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय डेहरी में सुबह 11 बजे और पुलिस लाइन डेहरी में 11.35 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. शाम पांच बजे न्यू फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. नगर निगम सासाराम परिसर में सुबह 10.30 बजे मेयर काजल कुमारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. वहीं, जिला परिषद परिसर में सुबह 10.05 बजे जिला पर्षद अध्यक्ष पूनम भारती ध्वजारोहण करेंगी. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाएं और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दें. इधर, शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. बाल भारती पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस सासाराम में 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें स्कूल के निदेशक जगदीश नारायण सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




