ePaper

जमीन विवाद के दौरान पंचायती चलीं 20 राउंड गोलियां, दो लोगों की मौत

25 Jan, 2026 9:31 pm
विज्ञापन
जमीन विवाद के दौरान पंचायती चलीं 20 राउंड गोलियां, दो लोगों की मौत

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में चल रही थी पंचायती, पंचायती को एक पक्ष ने मानने से किया इन्कार कर दी, ताबड़तोड़ फायरिंग

विज्ञापन

सासाराम ग्रामीण. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में रविवार की शाम करीब 6.15 बजे जमीन विवाद की पंचायती के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इसमें दूसरे पक्ष की दो लोग की मौके पर ही मौत ही गयी. मृतकों की पहचान अमझोर थाना क्षेत्र उचैला गांव निवासी जलेश्वर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रुपेश चंद्रवंशी व तिलौथू निवासी रामचरित्र प्रजापति के 38 वर्षीय पुत्र विनय प्रजापति के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोनों मृतक जमीन खरीद-बिक्री करते थे. किसी प्लॉट में खरीद बिक्री हुई थी. और उस जमीन में विवाद उत्पन्न हो गया था .इस मामले को समाधान के लिए डुमरिया गांव निवासी पप्पू सिंह के घर रविवार को पंचायती बुलायी गयी थी, जहां विनय और रुपेश पहुंचे थे. दोनो पक्षों के बीच पंचायती चल रही थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गरमा गरम बहस हुई और फिर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद करीब पांच की संख्या में लोग मौजूद थे. उनके द्वारा करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी. गोली लगने से मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले आये. वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी रोशन कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये. आरोपितों की हुई पहचान, छापेमारी जारी इस संबंध में एसपी ने बताया कि इस गोली कांड में शामिल डुमरिया गांव निवासी पप्पू सिंह की पहचान की गयी है. इसके साथ शामिल अन्य लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. इसके अलावा एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. और पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PANCHDEV KUMAR

लेखक के बारे में

By PANCHDEV KUMAR

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें