ePaper

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर मोहा मन

25 Jan, 2026 3:33 pm
विज्ञापन
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर मोहा मन

अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को साइंस एग्जीबिशन के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार कर अभिभावकों व शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

विज्ञापन

फोटो -3 – विज्ञान प्रदर्शनी को देखते विधायक. प्रतिनिधि, दिनारा अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को साइंस एग्जीबिशन के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार कर अभिभावकों व शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक आलोक कुमार सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया़ विद्यालय के डायरेक्टर इं राघवेंद्र कुमार, प्राचार्य अनुज परासर ने आगंतुकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वर्ष 2019 में स्कूल के मैट्रिक के छात्र रहे अभिषेक कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस में नियुक्ति होने पर विद्यालय परिवार ने मेडल व अंगवस्त्र से सम्मानित किया. बच्चों की कलाकारी को देख विधायक ने उनकी खूब सराहना की और उनके जीवन में हमेशा उर्जा व अग्रसर आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में बौधिक क्षमता व वैज्ञानिक सोच विकसित होती है, जो भविष्य में बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करती है. बता दें कि वर्ग 7 ए के रौशनी कुमारी एंड टीम ने देलही मॉडल बनाया़ इसी प्रकार वर्ग 7 बीके युवराज, शुभम टीम ने बनारस का सांस्कृतिक धरोहर, वर्ग आठ के कृष्णा, आर्यन टीम ने तेजस फाइटर विमान बनाया़ ज्योति एंड टीम ने हेलीकॉप्टर, वर्ग नौ के सीबु, कनक, आयुष टीम ने एसिटिलीन गैस उत्सर्जन बनाया़ क्लास 6 के सोनाक्षी, साक्षी टीम ने आइएनएस विक्रांत बनाया़ अंकुश की टीम ने सोलर एनर्जी, निशा, सरगम टीम ने कंडक्टर एंड इंसुलेटर, अनुराधा और आराध्या के टीम ने मॉडर्न एग्रीकल्चर बनाया़ मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह, उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अमित राय, सोनू कुशवाहा, मुकेश दुबे, जगनारायण साह, विद्यालय शिक्षक अंशु पांडेय, सरोज कुमार आदि थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANURAG SHARAN

लेखक के बारे में

By ANURAG SHARAN

ANURAG SHARAN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें