समाज की प्रगति के लिए बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा सबसे अहम
24 Jan, 2026 9:33 pm
विज्ञापन

मध्य विद्यालय फजलगंज में पेंटिंग व क्विज आयोजित
विज्ञापन
सासाराम ऑफिस.
मध्य विद्यालय, फजलगंज सासाराम में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम रोहतास की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, जागरूकता सत्र और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किये गये. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मिशन समन्वयक डॉ फरहत दुर्रानी और वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक आफरीन तरन्नुम ने किया. छात्राओं को बालिकाओं और बेटियों के महत्व, समान अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, जिला महिला सशक्तीकरण केंद्र सहित महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा सबसे अहम है, क्योंकि बेटी ही भविष्य की मजबूत नींव है. कार्यक्रम का संचालन जिला महिला सशक्तीकरण केंद्र की वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ कुमारी मेघा ने किया. उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, सही निर्णय लेने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया और छात्राओं को 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी. जिला मिशन समन्वयक ने बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया. पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त स्कूल बैग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




