13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलथरी कांड के तीसरे आरोपित की तलाश जारी, हड़ताल समाप्त

19 नवंबर को बलथरी गांव स्थित पंचायत भवन में घुसकर आरोपितों ने की थी मारपीट

कथित तौर पर पंचायत सचिव को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला अबतक दो आरोपितों की हो चुकी है गिरफ्तारी फोटो-3- प्रखंड सह अंचल कार्यालय. प्रतिनिधि, कोचस 19 नवंबर को बलथरी गांव स्थित पंचायत भवन में घुसकर महिला कार्यपालक सहायक से बदसलूकी व अभद्र टिप्पणी करने के अलावा पंचायत सचिव के साथ मारपीट के बाद कथित तौर पर उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने के मामले में नामजद तीसरे आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में नामजद दो आरोपित बृजबिहारी राय के पुत्र राजा बाबू राय व सुदेश्वर पांडेय के पुत्र रंजीत कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, तीसरे आरोपित लक्ष्मण कुशवाहा के पुत्र सचिता कुशवाहा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इस कांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जायेगी.या फिर पुलिस दबिश से तंग आकर उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करना पड़ेगा. गौरतलब हो कि गत 19 नवंबर को बलथरी पंचायत भवन में घुसकर गांव के तीन युवकों ने महिला कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी से बदसलूकी की थी. वहीं, पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार पासवान से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया था. उसी दिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में पंचायत सचिव के बयान पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की थी. इधर ,प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों ने 21 नवंबर को कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी. इसके बाद बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, आरओ रवींद्र सिंह, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने धरना दे रहे कर्मचारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग काम पर वापस नहीं लौटे. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि शनिवार से प्रखंडस्तरीय सभी कर्मचारी हड़ताल से वापस अपने काम पर लौट आये हैं. इधर, सचिव से मारपीट का वायरल वीडियो होने से सरकारी कर्मी डरे-सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel