29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा में छात्रों के पढ़ाने के दौरान हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र के मौना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय मौना में पदस्थापित शिक्षक शकील अहमद की रविवार की सुबह वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी.

प्रखंड क्षेत्र के मौना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में हुई घटना प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के मौना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय मौना में पदस्थापित शिक्षक शकील अहमद की रविवार की सुबह वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी. वह 45 वर्ष के थे. इस घटना से विद्यालय में मातम पसर गया. छात्रों का कहना है कि शिक्षक वर्ग कक्ष में पढ़ा रहे थे. पढ़ाने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. इससे पहले कि छात्र और स्कूल के शिक्षक कुछ समझ और कुछ कर पाते, उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर से पूरा स्कूल परिसर शोक में डूब गया. शिक्षक के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों व शिक्षकों में कोहराम मच गया. मृत शिक्षक को तीन पुत्र एवं छह बेटियां हैं. इनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. उनकी मौत से पुत्र और पुत्रियों के ऊपर से पिता छाया उठ गया. उनकी मौत पर बीइओ अरविंद कुमार, एचएम उमत रसूल, मो कामरान, मो गुफरान, अब्दुल अहद, फिरोज आलम, सालेहा खातून, विनोद कुमार सिंह, तहसीन बानो, तबस्सुम आरा, अब्दुल मजीद, बिंदु प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, रुकैया जिन्नत, अरविंद कुमार सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel