17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : डीपीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सौंपे टैबलेट बॉक्स

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के एचएम के हाथों में टेबलेट होगा. टेबलेट बांटने की प्रक्रिया सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर जल्द शुरू होगा.

सासाराम ऑफिस. समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के एचएम के हाथों में टेबलेट होगा. टेबलेट बांटने की प्रक्रिया सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर जल्द शुरू होगा. गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने टेबलेट बॉक्स सौंपा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के 2295 स्कूलों के एचएम के लिए 2122 टेबलेट जिला को मिला है. हालांकि, जिले को कुल 4500 टेबलेट की आवश्यकता है. लेकिन जितना प्राप्त हुआ उसी को बांटने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य स्कूलों को 2-2 टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को छात्रों की संख्या के आधार पर 2 या 3 टैबलेट दिये जायेंगे. निर्देश के अनुसार प्रत्येक स्कूल में एक टैबलेट का उपयोग प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक करेंगे. शेष टैबलेट का जिम्मा वे अपने विद्यालय के अन्य शिक्षकों को सौंपेंगे. जिला स्तर पर आपूर्ति किये गये सभी टैबलेट का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जायेगा और उसकी एक प्रति राज्य कार्यालय को भेजी जायेगी. वहीं, प्रखंड स्तर पर टैबलेट का वितरण प्रखंड शिक्षा कार्यालय या संसाधन केंद्रों के माध्यम से होगा. साथ ही बताया कि टैबलेट उपलब्ध कराने के बाद प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को इसके बेहतर उपयोग की ट्रेनिंग दी जायेगी. स्कूलों को मिले सभी टैबलेट पर संबंधित विद्यालय का नाम और यू-डायस कोड अंकित करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर टैबलेटवार विवरण दर्ज करना होगा. इसमें आइएमइआइ नंबर, सीरियल नंबर, सिम नंबर, उपयोगकर्ता का नाम और पदनाम शामिल रहेगा. डीपीओ एसएसए ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रखंड कार्यालय पर किसी सेवा प्रदाता कंपनी से समन्वय स्थापित कर टैबलेट वितरण के साथ ही प्रधानाध्यापक को सिम कार्ड उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद इसकी जानकारी संबंधित पोर्टल पर अपडेट करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel