22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, 18 गिरफ्तार

Sasaram News : सोमवार की रात शहर के तकिया मुहल्ले में पंचायती के दौरान बढ़ा तनाव, दोनों पक्षों के कई लोगों के घर पुलिस ने की छापेमारी, दो पिस्टल, 24 गोली व एक खोखा जब्त

सासाराम ग्रामीण. शहर के वार्ड 11 स्थित तकिया मुहल्ले में गत सोमवार की रात करीब 8.30 बजे हुई दो पक्षों में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने नकद व हथियार भी जब्त किया है. गोली कांड को लेकर मंगलवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के तकिया मुहल्ला स्थित मन्नत वाटिका के समीप दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना के बाद त्वरीत कार्रवाई की गयी. यह भूमि विवाद का मामला है. इसमें बनारसी प्रसाद सिंह व चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य लोगों के बीच गोलीबारी हुई है.

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बनारसी सिंह के घर के बाहर एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया. बनारसी सिंह के घर की तलाशी के दौरान 11 लोगों और दूसरे पक्ष के नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह व अन्य के घरों की तलाशी लेते हुए सात लोग सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में कई अन्य भी आरोपित शामिल हैं. उनकी पहचान कर ली गयी है. अभी वे फरार हैं. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से कई का आपराधिक इतिहास है. अन्य के आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. नगर थाना सासाराम में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर लिया गया है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, सुशंत कुमार आदि शामिल थे.

गिरफ्तार लोगों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार लोगों में शहर के वार्ड नंबर-11 निवासी बनारसी प्रसाद सिंह, पिता स्व. भरत चौधरी, मनीष कुमार पिता बनारसी प्रसाद, दिनारा थाना क्षेत्र के रूपी गांव निवासी उपेंद्र कुमार पिता विजय सिंह व गरिगांवा गांव निवासी उमेश कुमार सिंह पिता स्व. सुदामा सिंह, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौखंडा चितौली गांव निवासी शेखर यादव उर्फ रमेश पिता स्व. हरेश्वर सिंह, अजीत कुमार पिता प्रेमचंद्र सिंह, बजरंगी कुमार पिता श्यामलाल सिंह, अगरेर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी अमन कुमार पिता रमेश प्रसाद सिंह, शहर के बढैया बाग मोहल्ला निवासी श्याम बिहारी सिंह पिता रामाश्रय सिंह, करगहर थाना क्षेत्र के मलूनी गांव निवासी राजेश कुमार राय पिता राजकुमार राय, कोचस थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार सिंह पिता विश्वनाथ सिंह, शहर के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी दुनिया लाल सिंह पिता श्लोक सिंह, तकिया गुमटी मोहल्ला निवासी अभिनंदन कुमार पिता बाबुचंद सिंह, श्रीनिवास सिंह पिता मानधारी सिंह, तकिया गली नंबर-11 निवासी धनजी कुमार पिता स्व. ओमप्रकाश सिंह, शहर के गांधी नगर मुहल्ला निवासी रामगोपाल तिवारी पिता अरुण कुमार तिवारी, सिविल लाइन मुहल्ला निवासी कृष्ण कुमार पिता बजरंगी महतो, दरीगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी मुहल्ला निवासी दीपक कुमार पिता सुरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं.

बरामद सामग्री

मैग्जीन लोडेड दो पिस्टल24 गोली व एक खोखा7.5 लाख रुपये नकद750 एमएल शराब की एक बोतल16 एंड्रॉयड व एक किपेड मोबाइलचार बाइकें जब्तएक काले रंग की स्कार्पियो बीआर 24 एजे 0011

डिप्टी मेयर ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

घटना के बाद नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की पत्नी नगर निगम सासाराम की डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. जिसका वीडियो सोशल साइट वायरल है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में डिप्टी मेयर ने कहा है कि मेरे पति और बनारसी सिंह के तकिया गुमटी के पास बीच विवाद का पता चला था. मैं वहां गयी थी. वहां दो गोली भी चली है. इसी बीच पुलिस पर बिना किसी वारंट के आवास में छापेमारी करने लगी थी. उस समय मेरे घर में रखे 20 लाख रुपये का चेक, जमीन की बिक्री का 20 लाख रुपये नकद, कुछ गहना आदि था, जो गायब हो गया है. उन्होंने कहा है कि मैं नगर निगम की डिप्टी मेयर हूं. जब मेरे आवास पर पुलिस ने इस तरह कार्रवाई की है, तो आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पंचायती के दौरान भिड़े थे दोनों पक्ष

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के किसी जमीन को लेकर तकिया मुहल्ला स्थित एक मकान में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी थी, जो बढ़ते-बढ़ते गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया. जो गोलीबारी में बदल गया. मुहल्ले में दहशत का माहौल हो गया. सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति हो गयी थी. एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गये. एसपी स्वयं हाथ में पिस्टल लेकर बदमाशों को खदेड़ने लगे. उनको पिस्टल निकालते देख अन्य पुलिस कर्मी भी अपना अपना हथियार लेकर हाथ में लहराने लगे. यह नजारा देखकर सभी बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel