कार्रवाई. महिला-पुरुष की पिटाई और पुलिस पर हमला करने का मामला
नोखा के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव में पुलिस पर हमले में करगहर थाने के एसआइ जख्मीमारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, इस पर सिसरित गांव में कार्रवाई करने गयी थी पुलिसफोटो-20-महिला-पुरुष की पिटाई करते लोग.
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीणअगरेर थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोला गांव में विगत 13 जून की दोपहर बेरहमी से महिला और पुरुष की लाठी-डंडे पिटाई के मामले में 19 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस कांड का वीडियो वायरल होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नोखा प्रखंड के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव में आरोपियों को पकड़ने गयी, तो शनिवार की रात करीब दो बजे पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में करगहर थाने के एसआइ दिलीप कुमार तिवारी जख्मी हो गये. पुलिस पर हमले के आरोप में नोखा पश्चिमी क्षेत्र के जिला पार्षद सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें जिला पार्षद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा, सिसरित गांव निवासी स्व. रमिता मिश्रा के पुत्र गोपाल मिश्रा, गोपाल मिश्रा की पत्नी मीरा देवी, बक्सर जिले के चरित्रवन निवासी स्व. हनुमान दुबे के पुत्र शिवमंगल दुबे, राजपुर निवासी सुमेश्वर सिंह के पुत्र रिशु कुमार, संतोष कुमार के पुत्र बीपुल कुमार, राजपुर प्रखंड के पंचायत पकड़ी के पैक्स अध्यक्ष आयुष राज उर्फ गोलू तिवारी शामिल हैं. इसकी जानकारी अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि गत 13 जून को गम्हरिया टोला में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला निवासी जयगोविंद राम की पत्नी प्रमीला देवी और उनके दो बेटों शक्ति कुमार व शिवकुमार की आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई की थी. इसी मामले में नोखा प्रखंड के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव में कार्रवाई की गयी थी, जिसमें आरोपितों ने पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था. पुलिस पर हमला मामले में चार और तीन लोगों को महिला-पुरूष से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.जमीन विवाद में महिला और उसके दो बेटों की बेरहमी से की थी पिटाई
गत 13 जून को मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था. हालांकि, घटना के बाद पीड़ित महिला ने 19 लोगों को नामजद करते हुए अगरेर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला निवासी जयगोविंद राम की पत्नी प्रमीला देवी अपने दो बेटों शक्ति कुमार व शिवकुमार के साथ अगरेर थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोला में खरीदी गयी भूमि पर गये थे. इसी बीच, कुछ लोग स्कॉर्पियो से पहुंचे और विवाद के बाद मां-बेटों को ताबड़तोड़ लाठी-डंडे से पीटने लगे. इस कांड में पीड़िता ने अगरेर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अब तक राजपुर प्रखंड के पकड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आयुष, राजपुर निवासी विपुल व रिशु कुमार को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी शनिवार की देर रात राजपुर से की गयी. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव निवासी रामजी मिश्रा व मेलू मिश्रा, अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी टोला निवासी पुतुल लाल व उनकी पत्नी धर्मशीला देवी, रौशन लाल, सुनीता देवी, विवेक कुमार लाल, मनोज पांडेय, नन्हक पांडेय, जखु पांडेय ,प्रमोद पांडेय, ललन पासवान, प्रवीण पांडेय, रामेश्वर पांडेय, अनूप पांडेय, धीरज पांडेय, श्रवण पांडेय, अशोक चौबे, बिगन मिश्रा, लड्डु तिवारी सहित करीब 30-40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

