अकोढ़ीगोला
.बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर जन अधिकार फाउंडेशन सभागार, अकोढ़ीगोला में संवैधानिक हक व अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के डायरेक्टर सुजीत कुमार ने की. उन्होंने कहा कि संविधान भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ है और इसे प्रत्येक घर में होना चाहिए. संविधान हमें न्याय, सम्मान और समान अवसर का पाठ पढ़ाता है. एक संवैधानिक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सभी को सम्मान दे और समान अवसर उपलब्ध कराये.इस मौके पर छात्रों में आत्मसम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से संविधान की उद्देशिका को पढ़कर सुनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि संविधान की समझ युवा पीढ़ी को जागरूक नागरिक बनाती है और उन्हें अपने अधिकार व कर्तव्य पहचानने में मदद करती है.कार्यक्रम में शिक्षक राजू कुमार, प्रितिश राज, नरगिस खातून, करिश्मा कुमारी, साजिया खातून, सृष्टि कुमारी, रूकैशा खातून सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

