लेंवडा गांव में मां-बेटी हत्याकांड की जांच में जुटी विशेष टीम वाराणसी में ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है गंभीर रूप से घायल अमृता का इलाज फोटो-6- दूसरे दिन घटनास्थल पर जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के कदवा पंचयात के लेंवड़ा गांव स्थित बधार में दो दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा एक 60 वर्षीया महिला और उसकी दो पुत्रियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले में बुरी तरह जख्मी 19 वर्षीया अमृता बनारस के बीएचयू स्थित ट्राॅमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं, पुलिस को भी अमृता के होश में आने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि अमृता के होश में आते ही घटना के पीछे के कई राज खुल जायेंगे. इससे पुलिस असली अपराधियों तक पहुंच पाने में सफल हो सकेगी. जिंदगी और मौत से जूझ रही अमृता के होश में आने का इंतजार पुलिस के साथ साथ ग्रामीण भी बेसब्री से कर रहे हैं. घटना में उसकी मां सरस्वती कुंवर व उसकी बड़ी बहन रूपाली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी छोटी बेटी अमृता की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उसका इलाज पुलिस की निगरानी में बीएचयू में चल रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह लेंवडा बधार में पटवन करने गये लोगों ने खून से लथपथ स्व. महावीर सिंह की दूसरी पत्नी सरस्वती कुंवर और उनकी दो बेटियों रूपाली और अमृता को खेत में पड़े देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी. मां-बेटी की नृशंस हत्या की खबर पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तब छोटी बेटी अमृता की सांसें चल रही थीं. इसके बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाया गया. वहां गंभीर अवस्था में अमृता का इलाज किया जा रहा है. हालांकि दिल दहला देने वाली इस वारदात को संपत्ति विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है. परंतु जब तक पुलिस पूरे मामले का पूरी तरह उद्भेदन नहीं कर लेती, तब तक इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार द्वारा मां-बेटी की जघन्य हत्या एवं वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया जा चुका है. घटना का वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान किया जा रहा है. पर पुलिस की निगाह बनारस में इलाजरत जख्मी अमृता पर टिकी हुई है. पुलिस का मानना है कि अमृता के होश में आते ही घटना के पीछे छिपे कई परतें खुद ब खुद खुल जायेंगी, जो इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंचने में मदद करेंगी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटनास्थल से बरामद चाकू व ब्लड सैंपल की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित विभिन्न साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान किया जा रहा है. अमृता के होश में आने पर पुलिस को और भी कई अहम सुराग मिल सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है