इंद्रपुरी/डेहरी. शैक्षणिक सत्र 2025-26 शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक में इंटेक क्षमता की 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए पुन: नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल खुला है. इस पर 25 मार्च से 10 अप्रैल तक छात्रों के नामांकन के लिए पंजीकरण होगा. प्रखंड परियोजना प्रबंधक इं पप्पू कुमार ने बताया कि 25 मार्च से 10 अप्रैल तक प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक में इंटेक क्षमता की 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए पुन: नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल खोला गया है. इसमें छात्रों का पंजीकरण किया जायेगा. पंजीकरण के बाद छात्रों का दस्तावेज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 26 मार्च से 12 अप्रैल तक पंजीकरण का सत्यापन किया जायेगा. वहीं, सत्यापित छात्रों का 15 अप्रैल को करीब साढ़े तीन बजे तक ऑनलाइन विद्यालय आवंटन होगा. इसके बाद चयनित छात्रों का सत्यापन व विद्यालय में नामांकन 16 से 25 अप्रैल तक होगा. इसके पहले अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के छात्रों का पंजीकरण 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक हुआ था. इसके बाद पुन समय बढ़कर 10 फरवरी तक किया गया था. इस दौरान डेहरी प्रखंड में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पहला चरण में 317 छात्रों का पंजीकरण किया गया था. इसमें करीब 269 छात्रों का सत्यापन हुआ था. इसमें ज्ञानदीप पोर्टल में आरटीई के तहत आवेदन के माता, पिता, अभिभावक द्वारा सत्यापन में अभिरुचि नही लेने, नामाांकन लेने से इंकार करने, दूरभाष के माध्यम से कई बार संपर्क करने पर उपस्थित नही होने व मानक के अनुसार वांछित, अद्यतन कागजात सत्यापन के लिए उपस्थापित नहीं करने व कागजातों के अपूर्ण रहने के कारण 48 छात्रों को अस्वीकृत किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है