40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram news. दीप से दीप जलाएं कि चमक उठे बिहार…

Sasaram news.दीप से दीप जलाएं कि चमक उठे बिहार, ऐसी खूबी दे ऐ मालिक कि वतन नाज करे... यह बिहार राज्य प्रार्थना कर उच्च विद्यालय करगहर की छात्राओं ने बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पर की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सासाराम ऑफिस. दीप से दीप जलाएं कि चमक उठे बिहार, ऐसी खूबी दे ऐ मालिक कि वतन नाज करे… यह बिहार राज्य प्रार्थना कर उच्च विद्यालय करगहर की जागृति राज, खुशी पटेल, खुशी कुमारी, सिमरन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दीपिका कुमारी, खुशबू कुमारी, अनुराधा कुमारी आदि छात्राओं ने शनिवार को बिहार दिवस पर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय वाद-विवाद, क्विज, चित्रकला, मूर्तिकला व रंगोली प्रतियोगिता का आगाज किया. अन्य छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनका साथ हारमोनियम पर संगीत शिक्षक रवि प्रकाश, तबला पर संजय कुमार व अंकुर कुमार ने दिया. इसके बाद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन एपीओ उज्ज्वल कुमार सरकार, हर्ष विजयवद्धन, एपीओ प्रभात, प्रभारी पंकज कुमार, नीलम सिंह, गीता कुमारी, अनूपा कुमारी, दीपिका ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. उद्घाटन के बाद वाद-विवाद सहित उक्त सभी प्रतियोगिताएं शुरू हो गयीं, जिनमें सासाराम अनुमंडल के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों से आये स्टूडेंट्स ने भाग लिया.

चित्रकला में स्मृति, मूर्तिकला में रजनी व रंगोली में नीतू ने मारी बाजी

चित्रकला, मूर्तिकला, व रंगोली प्रतियोगिता में सासाराम अनुमंडल के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया. चित्रकला, मूर्तिकला, व रंगोली प्रतियोगिता के नोडल पदाधिकारी एपीओ उज्ज्वल कुमार सरकार ने बताया कि चित्रकला में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्मृति मौर्या ने प्रथम, माइन आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेज की मुस्कान कुमारी ने द्वितीय, प्लस टू उच्च विद्यालय चौखंडी पथ की आंचल कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं, मूर्तिकला में रमा जैन प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय सासाराम की रजनी कुमारी, श्री शंकर उच्च विद्यालय तकिया सासाराम के श्लोक व प्रभु कुमार, रमा जैन प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय सासाराम की नंदनी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. रंगोली की प्रतियोगिता में शेरशाह कॉलेज सासाराम की नीतू कुमारी ने प्रथम, एसपी जैन कॉलेज सासाराम की सोनम कुमारी ने द्वितीय व संत शिवानंद प्लस टू स्कूल सासाराम की उर्मिला व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रमा जैन बालिका प्लस टू विद्यालय सासाराम के हरेन्द्र कुमार व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नासरीगंज के आलोक कुमार, मूर्तिकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रामप्यारी बालिका उच्च विद्यालय दरिहट के अमित कुमार, मध्य विद्यालय प्रतापगंज राजपुर की गीता कुमारी तथा रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्लस टू विद्यालय गंजभड़सरा के चंदन दुबे, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नासरीगंज की कृति रंजन, मध्य विद्यालय कुम्हउं के महमूद अख्तर अली रहे.

क्विज में मनीष राज रहे अव्वल

साथ ही साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसके नोडल पदाधिकारी एआरपी प्रभात ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के मनीष कुमार राज ने प्रथम, श्री शंकर प्लस टू हाइस्कूल तकिया के शिवम कुमार ने द्वितीय व इसी स्कूल के पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में उच्च विद्यालय नोनहर के अरबिंद तिवारी, नागवंशी कुलदीप उच्च विद्यालय मोहनिया के विकास चौरसिया, उच्च विद्यालय बिहारी करगहर की नीलम सिंह, प्राथमिक विद्यालय मंगलटोला की पुष्पा कुमारी रहीं.

वाद-विवाद में इन्होंने बनायी जगह

वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने एक से बढ़कर एक अपने वक्तव्य रखे. इसके नोडल पदाधिकारी हर्ष विजयवर्धन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्री शंकर हाइस्कूल सासाराम के ही प्रिंस कुमार व सुधीर कुमार ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया. उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल के रूप में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर शशीकांत चौबे, एसएस प्लस टू विद्यालय बिसैनीखुर्द के प्रमोद कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय मथुली की अनूपा कुमारी, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर के हृषिकेश व जगजीवन छेदी राम बालिका उच्च विद्यालय मधुरामपुर की दीपिका रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel