नोखा. नोखा बस स्टैंड के समीप काली मंदिर धर्मशाला में काली पूजा कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को सैकड़ों गरीब और असहाय महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया. गरीब असहाय महिलाएं साड़ी पाकर खुश हुई. काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज चंदेल, पिंटू केशरी, सुरेश चौधरी, विनोद शर्मा, सरोज कुमार और बोलबम केसरी आदि के नेतृत्व में गरीब महिलाओं को करीब पांच सौ साड़ियों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि हमारी कमेटी समय- समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है, जिसका लाभ गरीब, असहाय लोगों को मिलता है. उन्होंने कहा कि सच्ची सेवा वही है जो असहाय और गरीबों तक पहुंचे. इस अवसर पर काली मंदिर के पुजारी मनोज तिवारी, डब्लू बाबा, छोटू कुमार, राजू कसेरा, टिंकू कुमार, विनोद शर्मा, बलजीत कुमार, अनिल पांडेय, राधेश्याम सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

